विश्व रक्तदाता दिवस पर मीडियाकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट, लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील भी की
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : आज विश्व रक्तदाता दिवस है इस अवसर पर आज महाराजगंज जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने नौतनवा के एक निजी अस्पताल से बढ़-चढ़कर रक्तदान किया । इस दौरान दर्जनों पत्रकार नौतनवा के एक निजी अस्पताल के द्वारा आयोजित कैंप पर पहुंचकर रक्तदान करते हुए देशभर में लोगों से रक्तदान करने की अपील की । ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी ने बताया देश में पूरे भारत वर्षी में सड़क दुर्घटना में हज़ारों लोगों की जान समय से खून न मिलने के कारण हो जाती है ऐसे में कई जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है तो आपके एक रक्तदान से कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है । वही मैक्स सिटी हॉस्पिटल के संचालक विकास दुबे ने बताया कि आज पूरे विश्व में ब्लड विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उसको देखते हुए हमने हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किए थे जिससे लोग बढ़-चढ़कर अपना ब्लड डोनेट कर सके । उन्होंने बताया कि एक लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट से चार जिंदगियां बचाई जा सकती है । उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मिशन में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील